प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्रोई, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सांझे किए विचार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 May, 2025 09:36 PM

kuldeep bishroi once again became active in the state

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अपने पुराने राजनीतिक क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में वीरवार को वे भिवानी चरखी दादरी पहुंचे और अपने पुराने समर्थकों के साथ बैठकें कर फीडबैक...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अपने पुराने राजनीतिक क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में वीरवार को वे भिवानी चरखी दादरी पहुंचे और अपने पुराने समर्थकों के साथ बैठकें कर फीडबैक लिया। भिवानी संसदीय क्षेत्र से कुलदीप 2004 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। इसके साथ ही वे हिसार, सिरसा, करनाल आदि जिलों पर भी फोकस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में अपने कार्यकत्र्ताओं से मिलने व उनका उत्साह बढ़ाने को लेकर कुलदीप बिश्रोई पिछले एक पखवाड़े से फील्ड में एक्टिव नजर आ रहे हैं और वे अब तक दर्जनों विधानसभा क्षेत्रों में दस्तक दे चुके हैं।

गौरतलब है कि कुलदीप बिश्रोई के पिता चौ. भजनलाल तीन बार मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। खुद कुलदीप बिश्रोई एक बार भिवानी व एक हिसार से सांसद रहने के अलावा चार बार आदमपुर से विधायक रहे हैं और पिछले काफी समय से भाजपा में हैं। अब कुलदीप बिश्रोई उन क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां पर चौ. भजनलाल व उसके बाद चौ. कुलदीप बिश्रोई का अपना एक प्रभाव रहा है। इस क्रम में वीरवार को भिवानी चरखी दादरी पहुंचे कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश और अपनेपन को देखकर मैं अभिभूत हूं। यह मेरे अपने लोगों का प्यार और ताकत ही है जो मुझे हर समय नई ऊर्जा प्रदान करता है। 

कुलदीप ने अपने समर्थकों का जाना हाल

अपने भिवानी व चरखी दादरी दौरे के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने अपने साथियों का हालचाल जाना व उनसे अपने विचार सांझा किए। इस दौरान सभी कार्यकत्र्ताओं में नया जोश देखने को मिला। वे इस दौरान लोगों के सुख-दुख में भी शामिल हुए। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल जो अपने मुख्यमंत्री काल में हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर गए और प्रदेश के हर वर्ग का उत्थान बिना किसी भेदभाव के करवाया। उनके शासनकाल को वर्तमान में भी प्रदेश की जनता एक उदाहरण के रूप में देखती है और लोगों के दिल में चौ. भजनलाल के प्रति एक खास जगह आज भी है। हमें उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी देनी है। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत हैं और मैं मेरे साथ जुड़े एक भी कार्यकर्ता के संघर्ष को बेकार नहीं जाने दूंगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे पिछले काफी समय से स्वास्थ्य कारणों के चलते अपनों के बीच समय नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश के अपने साथियों के साथ उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ताओं को किसी भी प्रकार से निराश होने की जरूरत नहीं है मैं हर कदम पर आपके साथ हूं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार बेहतरीन काम कर रही है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कार्य समान रूप से करवा रहे हैं। भाजपा की डबल ईंजन सरकार प्रदेश को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर कर रही है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया वे अपना साथ और स्नेह इसी प्रकार बनाए रखें यही मेरी ताकत है। इस दौरान बड़ी संख्या में भिवानी व चरखी दादरी जिले के कार्यकत्र्ता उनके साथ मौजूद थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!