फिर रिमांड पर भेजी गई Jyoti Malhotra, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का है आरोप

Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2025 11:17 AM

jyoti malhotra was again sent on remand

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज सुबह हिसार पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंची।

हरियाणा डेस्क : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज सुबह हिसार पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंची। ज्योति को कोर्ट में हाई सिक्योरिटी में लाया गया। कोर्ट ने फिर 4 दिन के रिमांड पर भेजा। इस दौरान उसके परिजनों को भी पास नहीं आने दिया गया। 5 दिन तक रिमांड पर रहते हुए हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है।

ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। ज्योति मल्होत्रा का पांच दिन का रिमांड खत्म हो चुका है। आज फिर से ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने पेश किया जाएगा। ज्योति से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद कर जांच के लिए भेज रखें है। कई एजेंसियां भी ज्योति से पूछताछ कर रही है।

वहीं बीते दिन जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति के पिता का दर्द झलकता नजर आया। उन्होंने कहा कि वकील की फीस देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।अगर मैं चाहूं तो भी केस नहीं लड़ पाऊंगा। ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा की तबीयत बिगड़ती जा रही है। वह लगातार दवाई खा रहे हैं। एक तरफ ज्योति एशो आराम की जिंदगी जी रही थी, तो दूसरी तरफ उसके पिता हरीश आर्थिक तंगी और अब बेटी के किए की सजा भुगतने को मजबूर हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!