Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 May, 2025 06:03 PM

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान आज जेल से रिहा हो गए हैं। वहां से वह दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रोफेसर को बीते दिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी।
डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान आज जेल से रिहा हो गए हैं। वहां से वह दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रोफेसर को बीते दिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी।
प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों और खासतौर पर महिला सैन्य अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। इस पर हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार कर सोनीपत कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर प्रोफेसर को सीधे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने प्रोफेसर को आगे कोई सोशल मीडिया पोस्ट न करने और SIT की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया। साथ में कोर्ट ने 24 घंटे में IG रैंक अधिकारी की अगुवाई में 3 सदस्यीय SIT गठित करने का निर्देश दिया, इसमें एक महिला SP रैंक अधिकारी भी शामिल होंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)