Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2025 12:25 PM

हरियाणा में कोरोना की एंट्री हो गई है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में कोरोना की एंट्री हो गई है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और कुछ दिनों से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी शिकायतों से पीड़ित था। जैसे ही रिपोर्ट आई, सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने इसे आईएचआईबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने संक्रमित के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही परिजनों की भी कोरोना जांच कराई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)