Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2025 08:50 AM

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा का पांच दिन का रिमांड खत्म हो गया है।
हिसार (विनोद सैनी) : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा का पांच दिन का रिमांड खत्म हो गया है। ज्योति मल्होत्रा को आज अदालत में पेश किया जाएगा। ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। ज्योति मल्होत्रा का पांच दिन का रिमांड खत्म हो चुका है। आज फिर से ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने पेश किया जाएगा। ज्योति से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद कर जांच के लिए भेज रखें है। कई एजेंसियां भी ज्योति से पूछताछ कर रही है।
वहीं बीते दिन जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति के पिता का दर्द झलकता नजर आया। उन्होंने कहा कि वकील की फीस देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।अगर मैं चाहूं तो भी केस नहीं लड़ पाऊंगा। ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा की तबीयत बिगड़ती जा रही है। वह लगातार दवाई खा रहे हैं। एक तरफ ज्योति एशो आराम की जिंदगी जी रही थी, तो दूसरी तरफ उसके पिता हरीश आर्थिक तंगी और अब बेटी के किए की सजा भुगतने को मजबूर हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)