Edited By Manisha rana, Updated: 21 Aug, 2024 07:59 AM
![kuldeep bishnoi was appointed convenor and krishna pawar co convenor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_07_56_466315869rohtak-ll.jpg)
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगातार मीटिंगों का दौर जारी है। चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जिसमें संयोजक के रूप में कुलदीप बिश्नोई को जिम्मेवारी मिली है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगातार मीटिंगों का दौर जारी है। चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जिसमें संयोजक के रूप में कुलदीप बिश्नोई को जिम्मेवारी मिली है। यह समिति चुनाव में होने वाले सभी गतिविधियों पर काम करेगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी 25 अगस्त को 20000 बूथों पर शिरकत करेंगी और पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
वहीं बीजेपी द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें 30 सदस्य होंगे। कुलदीप बिश्नोई को संयोजक का पदभार दिया गया है। इसके अलावा कृष्ण लाल पवार और एडवोकेट वेदपाल सहसंयोजक के रूप में काम करेंगे। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि पूरे प्रदेश में प्रत्येक वर्ग बीजेपी से खुश है और भारी समर्थन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिया जा रहा है। उन्होंने पार्टी में टिकट का पैमाना तय करने के सवाल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रबंधक कमेटी टिकट वितरण पर विचार करेगी और योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला भाजपा संगठन का होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)