Himani Murder Case: सूटकेस में बेटी का शव देखकर छलका मां का दर्द, किए चौंकाने वाले खुलासे

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Mar, 2025 03:53 PM

mother pain overflows after seeing daughter dead body in suitcase

रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास बीते दिन सूटकेस में युवती का शव मिला था। ये शव किसी और का नहीं ब्लकि कांग्रेस की नेत्री का था।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में अब राजनीतिक रंग भी चढ़ने लगा है। जहां खुद हिमानी नरवाल की मां ने ही कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की जान चुनाव और पार्टी ने ले ली है। मृतक हिमानी नरवाल के शव लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। यही नहीं इससे पहले 2011 में हिमानी नरवाल के 14 वर्षीय भाई की भी हत्या की गई थी माँ ने आरोप लगाया कि उसके बेटे के हत्या के मामले में उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है तो हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस से क्या उम्मीद की जा सकती है। 

दरअसल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता व एलएलबी की छात्रा हिमानी नरवाल की कल रोहतक सांपला फ्लाईओवर के पास बंद सूटकेस में हत्या कर शव बरामद हुआ था। पुलिस आशंका जता रही है कि हिमानी की गला घोंटकर उसी की चुन्नी से हत्या कर दी गई, क्योंकि हिमानी नरवाल ने एक दिन पहले ही अपनी दोस्त की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब हिमानी नरवाल के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और उसे सूटकेस में पैक करके सुनसान इलाके में फेंका हुआ था इसके बाद देर शाम तक पुलिस ने मृतिका के शव की पहचान करवाई।

वहीं दूसरी ओर हिमानी नरवाल की मां सविता ने बताया कि उसकी बेटी कांग्रेस पार्टी में काफी ऊपर तक जा चुकी थी। हो सकता है कि यह भी हत्या का एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक उसकी बेटी के हत्यारे नहीं मिल जाते, तब तक वह शव नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वह सक्रिय कार्यकर्ता थी और चुनाव और पार्टी ने उसकी बेटी की जान ले ली। 

गौरतलब है कि हिमानी नरवाल की शादी की बातें भी चल रही थी। उससे पहले ही हिमानी नरवाल की हत्या हो गई। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कल शाम को मृतका हिमानी नरवाल की शिनाख्त हो पाई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!