'WFI अध्यक्ष बनना चाहती थी Babita Phogat...', साक्षी मलिक के आरोपों पर जानें क्या बोले Mahavir Phogat

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Oct, 2024 02:47 PM

know what mahavir phogat said sakshi malik allegations

महावीर फोगाट ने कहा साक्षी मलिक कांग्रेस की भाषा में बोल रही हैं।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में कई बड़े खुलासे किए हैं, जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है। साक्षी मलिक ने अपनी किताब 'विटनेस' में दावा किया "बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया था, क्योंकि वो बृजभूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं।"

साक्षी मलिक के बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप

अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में साक्षी मलिक ने दावा किया कि "दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन से पहले हमारी एक बैठक हुई थी। तब मेरे पास बबीता फोगाट का फोन आया। उसने पूछा था कि क्या मैं आंदोलन में जा रही हूं। इसके बाद मैंने बजरंग को फोन किया। बजरंग ने कहा कि मैं जा रहा हूं, तू भी आ जा। तब हमें पता चला कि हम प्रदर्शन करने वाले हैं। इसकी परमिशन बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिलाई।"

महावीर फोगाट ने क्या कहा? 

साक्षी मलिक के आरोपों पर द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। महावीर फोगाट ने कहा साक्षी मलिक कांग्रेस की भाषा में बोल रही हैं। बबीता ने खिलाड़ियों का समझौता करवाने की पैरवी की। धरने पर समर्थन में मैं भी गया था। चुनाव के बाद प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा ऐसे बयान साक्षी मलिक के माध्यम से बुलवा रहे हैं। बबीता का डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बनने का कोई ध्येय नहीं हैं। बबीता खिलाड़ियों के पक्ष में थी, सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों की मांगे मनवाई। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!