Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 May, 2023 08:40 PM

तोशाम से कांग्रेस की विधायक, हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की सीएलपी लीडर रही किरण चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दे डाली। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद द्वारा गठित ब्रिगेड से कोई फर्क नहीं पड़ने वालात...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : तोशाम से कांग्रेस की विधायक, हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की सीएलपी लीडर रही किरण चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दे डाली। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद द्वारा गठित ब्रिगेड से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर किसी भी मामले में उनसे रायशुमारी ना करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी एकजुट होगी तो हरियाणा में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। किरण चौधरी आज पूर्व गृह राज्य मंत्री व कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा के आवास पर रोहतक पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो नतीजे आए हैं उससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में और ज्यादा उत्साह बढ़ा है और कर्नाटक की जनता ने नरेंद्र मोदी के जादू के बुलबुले को फोड़ दिया है। कर्नाटक की जीत वहां की कांग्रेस में एकजुटता की वजह से हुई है। अगर हरियाणा में भी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी तो अच्छे परिणाम होंगे। जहां तक गुटबाजी की बात है तो वह गुटबाजी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन गुटबाजी का जवाब वह दे सकते हैं, जो मैं और मेरा की नीति पर चले हुए हैं। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था।
किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी में जो राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा गठित ब्रिगेड काम कर रही है उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि भिवानी की जनता जानती है कि उनका हितेषी कौन है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर भी बातचीत ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष रायशुमारी के लिए कोई बातचीत नहीं करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस के आला नेताओं को सबको साथ लेकर चलना चाहिए। मैं सीएलपी लीडर थी तो सबको साथ लेकर चलती थी, लेकिन यह प्रदेश अध्यक्ष तो किसी से बात ही नहीं करते।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)