Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Dec, 2025 10:18 PM

Grinder ऐप के जरिए दोस्ती कर दो युवकों का किडनैप करने का आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया। पुलिस आरोपी को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में मंगलवार की दोपहर मेडिकल कराए ने के लिए लाई थी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): Grinder ऐप के जरिए दोस्ती कर दो युवकों का किडनैप करने का आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया। पुलिस आरोपी को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में मंगलवार की दोपहर मेडिकल कराए ने के लिए लाई थी। जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया गया। पुलिस आरोपी को सेक्टर-10 थाना लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल,Grinder ऐप के जरिए आरोपी ने गुडग़ांव के एक 20 साल के युवक से दोस्ती की और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका किडनेप कर लिया गया। युवक के परिजनों से 37 हजार रुपए की फिरौती ली गई। पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान चरखी दादरी निवासी अजय (21), दीपेश उर्फ दीपू (18), आशीष उर्फ गोलू (18) और अनिल (33) के रूप में हुई। आरोपियों ने एक और युवक मनप्रीत का असंध से किडनैप किया था और फिरौती वाले रुपए उसके अकाउंट में डलवाए थे। पुलिस ने मनप्रीत को भी छुड़ाया और कुरुक्षेत्र पुलिस को सौंप दिया।
मामले में पुलिस टीम एक आरोपी आशीष उर्फ गोलू (18) का मेडिकल कराने के लिए उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान इमरजेंसी के बाहर दो पुलिसकर्मी का हाथ झटक कर आशीष भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन स्टाफ क्वार्टर की तरफ फरार हो गया। वहीं स्टाफ क्वार्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। जिसमें क्वार्टरों के बाहर कुछ लोग धूप सेक रहे हैं और आशीष भागता हुआ आता है। उसके पीछे पुलिसकर्मी भाग रहे हैं। एक पालतू कुत्ता भी आशीष के पीछे दौड़ने लगता है और आशीष क्वार्टर की दीवार फांदकर भाग जाता है।
आरोपी के भागने की सूचना कंट्रोल रूम को देने के साथ सभी थानों को अलर्ट कर दिया। वहीं आरोपी की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई। आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच ने आशीष को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को सेक्टर-10 थाना लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।