Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jan, 2026 10:28 AM

कसौली गैंगरेप केस बंद होने के बाद अब हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल एक्टिव हो गए हैं। मित्तल ने इस मामले में सोनीपत निवासी अमित बिंदल सहित शिकायत दर्ज करवाने वाली युवतियों के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराने की तैयारी की है।
चंडीगढ़ : कसौली गैंगरेप केस बंद होने के बाद अब हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल एक्टिव हो गए हैं। मित्तल ने इस मामले में सोनीपत निवासी अमित बिंदल सहित शिकायत दर्ज करवाने वाली युवतियों के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराने की तैयारी की है। रॉकी ने कहा कि इस झूठे केस से उन्हें सामाजिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। वह पंचकूला में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज करवाएंगे।
दरअसल कसौली में हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस मामले में कसौली कोर्ट ने दूसरी बार पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करते हुए केस को बंद कर दिया है। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि इस केस की दोबारा सुनवाई होती है तो कानून का दुरुपयोग होगा।
कसौली पुलिस ने झूठे राजनीतिक षड़यंत्र का किया पर्दाफाश : रॉकी
रॉकी मित्तल ने कहा कि कसौली में जिस तरह से भाजपा अध्यक्ष और उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए झूठा केस दर्ज करवाया गया, उसका पुलिस ने पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया। कसौली पुलिस ने अपनी सच्ची जांच से यह बता दिया कि झूठ के पैर नहीं होते हैं और सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है। रॉकी मित्तल ने कहा कि कसौली रेप केस एक झूठा केस रहा है। इसे षड्यंत्र के तहत दर्ज करवाया गया। जिसके द्वारा ये किया गया है वह पहले भी ऐसे कई मामलों में बड़े लोगों को फंसाता रहा है। इस बार ये गलत फंस गया है, जिसकी इसको सजा मिलनी बहुत जरूरी है। रॉकी ने कहा कि इस षड्यंत्र में कई राजनैतिक व्यक्ति भी शामिल रहे हैं जिनका समय आने पर खुलासा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)