राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किसान मसले पर सरकार का लिया पक्ष, कांग्रेस पर किए कटाक्ष

Edited By Isha, Updated: 07 Dec, 2024 05:57 PM

kartikeya sharma took the side of the government on the farmers issue

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किसानों के मसले पर जहां सरकार का पक्ष लिया वहीं कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किये। सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने के लिए तैयार है।

चरखी दादरी(पुनीत): राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किसानों के मसले पर जहां सरकार का पक्ष लिया वहीं कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किये। सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने के लिए तैयार है। सरकार ने किसानों के लिए धरातल पर योजनाएं लागू करते हुए पूरा सम्मान दिया है। हरियाणा सरकार ने सभी फसलों पर एमएसपी दिया है। किसान आंदोलन में हरियाणा की भागीदारी नहीं है फिर भी सरकार के माध्यम से मामला जल्द सुलझ जाएगी।

राज्सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दादरी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद ने भगवान परशुराम सभागार के लिए जहां 11 लाख रुपए का सहयोग दिया वहीं बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने भी बाढड़ा व दादरी विधायकों द्वारा अपनी ग्रांट से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांसद ने जहां दोहलीदारों को जमीन का मालिकाना हक देने पर सरकार का धन्यवाद किया वहीं समाज के लोगों को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पंचायत खापों द्वारा किसानों को समर्थन देने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पंचायत खापें भी समाज का हिस्सा हैं, जल्द ही किसानों के मसले का समाधान हो जाएगा। सांसद ने कांग्रेस के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां जीत दर्ज करती है वहां ईवीएम पर क्यों नहीं बोलती। कांग्रेस अपनी हार का टिकरा ईवीएम पर डालकर पल्ला झाड़ रही है जबकि जनता कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहती है। 

हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह होने के कारण नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बना पा रही है। कांग्रेस को पहले अपना घर संभालना चाहिए, घर मजबूत नहीं होगा तो उनकी फूट सामने आती रहेगी। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गड्‌डी मिलने पर कार्तिकेय शर्मा ने जांच की मांग उठाई। उन्होंने  कहा कि सीट पर नकली या असली नोटों की जांच के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। कहा कि हरियाणा में राज्यसभा सीट पर भाजपा बेहतर प्रत्याशी उतारेगी और उनकी ही जीत होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!