Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Nov, 2025 06:56 PM

करनाल में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी का 10 या 20 हजार नहीं बल्कि 50 हजार 500 का काटा गया है। इस चालान को लेकर काफी लोग हैरान है कि चालक ने ऐसा कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ दिया था।
करनालः करनाल में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी का 10 या 20 हजार नहीं बल्कि 50 हजार 500 का काटा गया है। इस चालान को लेकर काफी लोग हैरान है कि चालक ने ऐसा कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ दिया था, जो पुलिस ने इतना ज्यादा चालान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार चालक अपनी गाड़ी को बाजार में घुमा रहा था और गाड़ी में काली जालियां लगाई हुई थी। पुलिस ने कई बार रोका तो रुका नहीं और गाड़ी में म्यूजिक तेज था, जब पुलिस ने आगे जाकर रोका, तो उसका लाइसेंस चेक किया गया, तब उसके पास नहीं मिला, जिसके बाद एक के बाद एक कई चालान कर दिए, जिसका कुल चालान 50 हजार 50 रुपये का बना।
इतना ही नहीं पुलिस ने इस गाड़ी को इंपाउंड भी कर लिया। साथ में पुलिस ने चेतावनी दी कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुधार लाएं। अगर अपराधी सुधरेंगे नहीं तो उनका मोर बना दिया जाएगा। अपराधी इस एरिया को यहां से छोड़कर चले जाएं। बहराल लगातार सिविल लाइन थाने की तरफ से काली फिल्म, काली जालियां, बिना नंबर प्लेट के वाहन के चालान काटे जा रहे हैं।