करनाल के विस्मय ने Mathemagic Hub LLb  प्रतियोगिता में आया प्रथम, 9 देशों के बच्चों ने लिया था भाग

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Jun, 2023 09:34 PM

karnal s visyaam came first in mathemagic hub llb competition

हर बच्चा अपने आप में काफी टैलेंट से भरा होता है। साथ ही वह अलग-अलग क्षेत्र में निपुण होता है।

करनाल: हर बच्चा अपने आप में काफी टैलेंट से भरा होता है। साथ ही वह अलग-अलग क्षेत्र में निपुण होता है। ऐसे में  हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, एक ऐसे बच्चे से जिसने बाकी देशों के बच्चों के भी छक्के छुड़ा दिए हैं। इस बच्चे का नाम है विस्मय जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है। नासिक महाराष्ट्र मैथ मैजिक हब एलएलबी की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर जिले और प्रदेश नाम रोशन किया है।   

विस्मय ने 3.5 मिनट में ही 50 प्रश्नों को किया साल्व

बता दें कि ऑनलाईन आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्रिटेन,श्रीलंका,जापान,अमेरिका,जर्मनी,कनाडा,भारत समेत यूएसए के बच्चे शामिल हुए थे।  इस प्रतियोगिता में मैथ से जुड़े हुए सवाल आए थे और फिंगर और माइंड पर उन सवालों को सॉल्व करना था। जिसमें 50 सवालों को 7 मिनट में साल्व करना था, लेकिन विस्मय ने महज 3.5 मिनट में सभी प्रश्न सॉल्व कर दिए। विस्मय ने बताया कि इससे पहले उन्होंने ऐसी प्रतियोगिता में कई मेडल जीते हैं। नेशनल लेवल पर भी अवार्ड जीते हैं और अब इंटरनेशनल लेवल पर अवार्ड जीतकर काफी खुशी हो रही है।

 

विस्मय ने मोबाइल और सोशल मीडिया दूर रहकर प्रतियोगिता को जीता

ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से आपकी क्लास के मैथ का सब्जेक्ट भी काफी अच्छा हो जाता है और आपका दिमाग भी खुल जाता है। इससे लर्निंग स्किल्स काफी अच्छी हो जाती हैं। बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल कम करके प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। विस्मय करीब 1.5 साल से ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है। वह भविष्य में फुलबाट प्लेयर बनना चाहता है। उसने इस प्रतियोगिता को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहकर जीता है। ये प्रतियोगिता 14 मई को हुई थी और 28 मई को नतीजा आया है। विस्मय के पिता वकील है और अपने बच्चे की उपलब्धि पर बाकी वकीलों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!