Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 04:21 PM
शहर में की गीता कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर चोरी की लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश घर से सोना-चांदी व कैश लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं।
करनाल : शहर में की गीता कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर चोरी की लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश घर से सोना-चांदी व कैश लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गीता कॉलोनी में निवासी संदीप गोयल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर में मौजूद थे। देर रात बाहर से किसी ने आवाज लगाई, जब वह बाहर देखने लगे तो 5-6 बदमाश हाथों में डंडे और चाकू लेकर जबरदस्ती अंदर घुस गए। बदमाशों ने डंडों से मुझे पीटना शुरू कर दिया और एक ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया।
आंखों व मुंह पर बांधी पट्टी
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने दोनों की आंखों व मुंह पर पट्टी बांध दी और मेरा फोन भी बंद कर दिया। पीड़ित ने बताया कि कई बदमाश छत व बाहर भी खड़े हुए थे। फिर मारने की धमकी देकर अलमारी में रखी ज्वैलरी व कैश ले गए। बदमाशों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं।
सदर पुलिस चौकी इंचार्ज ने कृष्ण चंद ने बताया उन्हें सुबह 4 बजे गीता कॉलोनी में चोरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसके लिए सीआईए की टीमें कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को जल्द कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)