Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 05:54 PM

करनाल में प्रेमी ने प्रेमिका के घर के आगे खुद को आग लगा ली। युवक सोमवार को प्रेमिका के घर के बाहर पैट्रोल लेकर पहुंचा और खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। इस आग में युवक बुरी तरह झुलस गया।
करनाल : करनाल के जुंडला गेट के पास प्रेमी ने प्रेमिका के घर के आगे खुद को आग लगा ली। युवक सोमवार को प्रेमिका के घर के बाहर पैट्रोल लेकर पहुंचा और खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। इस आग में युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक को आग लगी देखकर आसपास के लोग चिल्लाने लगे। आग से झुलसे युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है। फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।
पुलिस जांच कर्मचारी दिलबाग पुलिस ने बताया कि युवक कटा बाग का रहने वाला संदीप है। यह मामला प्रेम-प्रसंग का है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक ने जुंडला गेट में लड़की के घर जाकर खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पहले भी संदीप और युवती को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी। लेकिन तब आपसी बातचीत में मामला सुलझ गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)