Edited By Manisha rana, Updated: 18 Sep, 2023 03:53 PM

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल आज पानीपत पहुंचे। सबसे पहले वह टीडीआई स्थित शहीद मेजर आशीष के निवास पर पहुंचे। यहां उनके परिवार से मिले। उन्होंने परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर इस दुःख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। सरकार की ओर से हर संभव मदद का...
पानीपत (सचिन) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल आज पानीपत पहुंचे। सबसे पहले वह टीडीआई स्थित शहीद मेजर आशीष के निवास पर पहुंचे। यहां उनके परिवार से मिले। उन्होंने परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर इस दुःख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मेजर की शहादत पर गर्व भी होने की बात कही।
देश अमर शहीद आशीष का सदैव ऋणी रहेगा
उन्होंने कहा कि देश अमर शहीद आशीष का सदैव ऋणी रहेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा प्रदेश अमर शहीद आशीष के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बीते रविवार पानीपत पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही परिवार की आर्थिक मदद और नौकरी की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार परिवार के साथ दिन-रात खड़ी है।
बता दें कि मेजर आशीष जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए थे। वहीं उनके साथ एक डीएसपी सेमत तीन जवान भी शहीद हो गए थे। जब मेजर आशीष का पार्थिव शरीर पानीपत उनके टीडीआई आवास पर लाया गया तो उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा था और हजारों की संख्या में लोगों ने मेजर आशीष को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी। बता दें कि आशीष अपनी शहादत के बाद अपने पीछे पूरा परिवार पीछे छोड़ गए। जिसमें तीन बहनें, उनकी पत्नी, बूढ़े मां-बाप और एक ढाई साल की बेटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)