Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Dec, 2022 05:51 PM

उसने पहले घर से मोटरसाइकिल और सिलेंडर चुराया। इसके बाद तीन-चार चक्कर लगाकर घर के बाकी सामान पर भी हाथ साफ कर दिया।
कैथल(जयपाल): पुंडरी ब्लॉक के एक घर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटे की भीतर चोर को काबू कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि पुंडरी ब्लॉक के एक घर से 25 लाख रुपए नगदी, 14 तोले सोना और डेढ़ किलो चांदी की चोरी हो गई थी। इसी के साथ चोर एक मोटरसाइकिल व एक गैस सिलेंडर भी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।
घरवालों की गैर मौदूदी में चोर ने दिया वारदात को अंजाम
एसपी मकसूद अहमद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुण्डरी निवासी ऋषि कश्यप ने पुलिस को चोरी की शिकायत दी थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि घर में चोरी करने वाला आरोपी राजवीर वारदात वाले मकान के नजदीक ही रहता है। उसे पता था कि मकान मालिक परिवार सहित दर्शन करने के लिए वृंदावन गए हुए हैं। इसलिए उसने पहले घर से मोटरसाइकिल और सिलेंडर चुराया। इसके बाद तीन-चार चक्कर लगाकर घर के बाकी सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। इसी के साथ चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)