Haryana: अनिल विज ने लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के SDO को किया सस्पेंड, बोले- मेरे कोर्ट में तारीख पर तारीख नहीं चलती...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Oct, 2025 06:40 PM

kaithal news anil vij suspended electricity department sdo for negligence

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज कैथल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिजली कनेक्शन केस में लापरवाही पर SDO को सस्पेंड कर FIR दर्ज करने का आदेश जारी किए।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) :  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज कैथल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरकेएसडी कॉलेज हॉल में लगभग 9 महीने बाद कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और अपनी शिकायतें सीधे मंत्री के सामने रखीं। 

विज ने कुल 19 जन शिकायतों की सुनवाई की और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के सख्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनिल विज एक बार फिर अपने तीखे अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा, "मेरे कोर्ट में तारीख पर तारीख नहीं चलती, तुरंत कार्रवाई होती है।" कई मामलों में उन्होंने FIR दर्ज करने और संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

इन शिकायतों पर की तात्कालिक कार्रवाई

  • स्टडी वीजा मामले में युवाओं को विदेश भेजने में धोखाधड़ी पर विज ने त्वरित FIR दर्ज करने और कार्रवाई के आदेश दिए।
  • मनरेगा मजदूरी कटौती के केस में, जहां बैंक ने लोन के नाम पर पैसा काटा जबकि पीड़ित ने कोई लोन नहीं लिया था, विज ने तुरंत FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए।
  • बिजली कनेक्शन केस में लापरवाही पर SDO को सस्पेंड कर FIR दर्ज करने का आदेश दिए, साथ ही ADC की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर समाधान देने को कहा।
  • परिवहन विभाग शिकायत में प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से परेशान छात्राओं के लिए एक अतिरिक्त बस लगाने के निर्देश दिए और जांच रिपोर्ट तलब के निर्देश दिए हैं।

पत्रकारों से बातचीत में विज का बयान 

पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने साफ कहा, "जो अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं करेंगे और जनता को परेशान करेंगे, उनके खिलाफ मैं जरूर कार्रवाई करूंगा।"  IPS Y पूरन सिंह मामले पर उन्होंने कहा कि FIR चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कर ली है और वहीं, जांच करेंगे, इस पर वे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।

विज का ‘गब्बर’ अंदाजपुन

कष्ट निवारण समिति बैठक पर विज ने कहा, "या तो कोई गब्बर नहीं हो सकता। अगर गब्बर है तो उसकी बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। सिस्टम को ठीक करना ही इस मीटिंग का उद्देश्य है, और अनिल विज किसी को नहीं छोड़ता हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!