CET Exam : दोस्तों की नौकरी लगवाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी जगह दी थी परीक्षा, पूछताछ में हुआ खुलासा

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Oct, 2023 09:04 PM

kaithal court sent women policemen to judicial custody for 14 days

अमरलता बतौर पी.एस.आई. जिला भिवानी में तैनात है तथा कविता बतौर सिपाही जिला कुरुक्षेत्र में तैनात है...

गुहला/चीका (कपिल) : 22 अक्तूबर रविवार को सी.ई.टी. ग्रुप-डी परीक्षा में सांयकालीन सत्र के दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पकड़ी गई 2 महिला आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दी गई। गौरतलब है दोनों महिला पुलिसकर्मी उसी दिन गिरफ्तार कर ली गई।

एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया था कि 21 व 22 अक्तूबर को सी.ई.टी. ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 22 अक्तूबर को सांयकालीन सत्र दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी की शिकायत अनुसार उनके केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहे है। दोनों परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संबंधी पहचान नहीं दिखा सके, जो दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक महिला परीक्षार्थी कविता जो ऋतु की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी कैंडिडेट अमरलता जो पूजा के जगह परीक्षा दे रही थी। आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके आगामी जांच थाना गुहला पुलिस के एसआई सुभाष द्वारा करते हुए आरोपी कविता निवासी गांव नीमवाला तथा अमरलता निवासी कलौदा खुर्द जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जांच दौरान सामने आया कि अमरलता बतौर पी.एस.आई. जिला भिवानी में तैनात है तथा कविता बतौर सिपाही जिला कुरुक्षेत्र में तैनात है। आरोपियों ने कबूल किया कि पूजा व ऋतु उनकी दोस्त हैं जो वे अपने दोस्त का पेपर देने पहुंची थी। दोनों ही आरोपी महिला पुलिस को एस.डी.जे.एम. सचिन यादव की कोर्ट में पेश किया गया था जिनका एक दिन का पुलिस रिमांड ग्रांट किया गया था। जिन्हें आज फिर से  गुहला न्यायालय में पेश किया गया तो न्यायालय द्वारा उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बारे में पुष्टि करते हुए कार्यकारी गुहला थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने बताया कि पकड़ी गई दोनों ही पुलिसकर्मी आरोपियों को न्यायालय द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पहले हुए पेपर के दौरान हुई थी दोस्ती

ग्रुप-डी परीक्षा सीटर मामले में आरोपियों की दोस्ती पहले हुए पेपर के दौरान मुलाक़ात होने से हुई थी। उसके बाद वें लगातार एक दुसरे के सम्पर्क में थी। जिनका पेपर था उनके द्वारा गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपियों से कहा गया की आप तो नौकरी लग गये हमें भी लगवा दो, इसलिए उन्होने पेपर दिया था। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई। हालांकि दोनों ही आरोपियों द्वारा दोस्ती के लिए इतना बड़ा कदम उठाए जाना बहुत ही खतरनाक साबित हुआ। दोनों ही महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा दोस्ती के खातिर किए गए इस अपराध को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!