Edited By Isha, Updated: 07 Oct, 2020 05:32 PM

हरियाणा के कैथल में जून में ड्यूटी ज्वाइन करने वाले सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि विधायक लीला राम ने इनके खिलाफ अनिल विज से शिकायत की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह
पंचकूला(उमंग): हरियाणा के कैथल में जून में ड्यूटी ज्वाइन करने वाले सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि विधायक लीला राम ने इनके खिलाफ अनिल विज से शिकायत की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। सीएमओ जयभगवान जाटान ने 17 जून 2020 को कैथल में बतौर सीएमओ ज्वाइन किया था।

गौर है कि अपनी शिकायत में लीला राम ने कहा था कि वह जब भी दूरभाष पर सीएमओ से बात करते है तो उन्हें लगता है कि वे नशे में है। उऩ्होंने सीएमओ पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
विधायक द्वारा लिखा गया पत्र
