महेश जोशी ने संभाला हरियाणा रेडक्रास के राज्य महासचिव का पदभार, राज्यपाल से मुलाकात कर जताया आभार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 09:28 PM

joshi took over as state general secretary of haryana red cross

भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव के पद नवनियुक्त महेश जोशी ने मंगलवार को रेडक्रास मुख्यालय में कार्यभार संभाला। नवनियुक्त राज्य महासचिव महेश जोशी का रेडक्रास मुख्यालय पहुंचने पर संयुक्त राज्य सचिव अनिल जोशी सहित स्टाफ कर्मियों...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव के पद नवनियुक्त महेश जोशी ने मंगलवार को रेडक्रास मुख्यालय में कार्यभार संभाला। नवनियुक्त राज्य महासचिव महेश जोशी का रेडक्रास मुख्यालय पहुंचने पर संयुक्त राज्य सचिव अनिल जोशी सहित स्टाफ कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद राज्य महासचिव ने स्टाफ के साथ बैठक की और रेडक्रास की गतिविधियों के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद महेश जोशी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की और नियुक्ति के लिए आभार जताया।

नवनियुक्त राज्य महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रेडक्रास के साथ समाज के हर वर्ग को जोड़कर मानव सेवा के ध्येय को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। रेडक्रास का ध्येय मानव सेवा है, जिसके साथ हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के साथ स्कूलों में रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को जोड़कर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला सचिव, सहायक सचिव और डीटीओ की बैठक बुलाकर रेडक्रास गतिविधियों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सराहनीय काम करने वाले जिलों के कर्मियों को विशेष तौर पर प्रोत्साहित भी किया जाएगा ताकि उनको देखकर दूसरे जिले भी बेहतर कार्य करें। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, अधीक्षक दीपक नासा, रिलिफ अधिकारी सर्वजीत सिंह, लेखा अधिकारी मीनाक्षी खन्ना, विनीत गाबा, अनुपम मैसान, सुमन बाला, डिम्पल, अनिल कुमार, नरेश कुमार, सुनील पहाड़िया मौजूद रहे।

नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने की मुहिम की जाएगी तेज
 
राज्य महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रेडक्रास की ओर चलाई जा रही मुख्य गतिविधियां, जिनमें रक्तदान, सदस्यता अभियान, जरूरतमंदों की सहायता, विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने के साथ फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैंपों को गति दी जाएगी। फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैंप के साथ जेआरसी और वाईआरसी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेडक्रास सोसायटी रक्तदान शिविर से लेकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। रेडक्रास की ओर से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने की मुहिम को तेजी दी जाएगी। इसके तहत विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में जेआरसी और वाईआरसी कार्यक्रमों का आयोजन पर फोकस रहेगा। आपदा और अन्य राजकीय कार्यक्रमों में रेडक्रास के वालिएंटर पूरी तन्मयता के साथ सहयोग इसको लेकर नए वालिएंटर तैयार किए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!