राजस्थान में जजपा करीब 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 25 सितंबर को सीकर में करेंगे रैली चौटाला

Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2023 11:30 AM

jjp will contest about 30 seats in rajasthan

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रदेश की लगभग 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 25 सितंबर को सीकर में श्री देवीलाल चौधरी की जयंती पर एक बड़ी रैली करेगी।  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को

सिरसा: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रदेश की लगभग 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 25 सितंबर को सीकर में श्री देवीलाल चौधरी की जयंती पर एक बड़ी रैली करेगी।  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने रजस्थान की कांग्रेस सरकार पर उसके शासन में प्रदेश में हालत खराब होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, केवल इसका इश्तहार पर ध्यान है। 

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और ऐसे में जजपा 25-30 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान उतारेगी और चुनाव जीतकर राज्य में अपनी मजबूत स्थिति पेश करेगी।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में किसान स्वरुपी मुख्यमंत्री बनवाने की प्रयास किए जायेंगे और बिना जजपा का सहारा लिए कोई दल सरकार नहीं बना पायेगा और इस बार विधानसभा का ताला जजपा की चाबी से खुलेगा। उल्लेखनीय है कि जजपा का चुनाव चिह्न चाबी है।  

उन्होंने बताया कि जजपा 25 सितंबर को सीकर में श्री देवीलाल चौधरी की जन्म जयंती पर बड़ी रैली का आयोजन करेगी जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली के बाद पार्टी अपना चुनाव प्रचार शुरु कर देगी। उन्होंने कहा कि जजपा पिछले कई दिनों से राजस्थान में अपने सदस्यता अभियान के जरिए सक्रितया शुरु कर दी थी और अब पार्टी से लोगों को जोड़ने की मुहिम को भी तेज किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह जजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी वहीं और लोग भी जुड़ेंगे।        

उन्होंने राजस्थान में छात्र संघ चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव से कांग्रेस की गहलोत सरकार डर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। उन्होंने राजस्थान में किसानों की फसल खराब होने का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया हैं। उन्होंने मांग की कि हरियाणा की तरह यहां भी किसानों को फसल खराबे पर जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को प्रदेश में जहां सूखे जैसे हालात एवं फसल खराबे पर विशेष गिरादवरी कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!