जींदः ब्राह्मण महासम्मेलन में पहुंचे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विनेश फोगाट और भूपेंद्र हुड़्डा पर साधा निशाना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Dec, 2024 02:50 PM

jind deputy speaker dr krishna midha targeted vinesh phogat and bhupinder hooda

शहर में राज्य स्तरीय ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विनेश फोगाट और भूपेंद्र हुड़्डा पर भी जमकर निशाना साधा।

जींद (अमनदीप पिलानिया): शहर में राज्य स्तरीय ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा, केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, उचाना विधायक देवेन्द्र अत्री और सांसद कार्तिक शर्मा समेत कई बड़े नेता और मंत्री सम्मेलन में पहुंचे। 

इस सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने EWS आरक्षण में ब्राह्मणों का अलग से वर्गीकरण करने की मांग को उठाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी सरकार ने डीएससी समाज के लोगों को आरक्षण में अलग से वर्गीकरण देने का काम किया। उसी प्रकार से ब्राह्मणों को भी EWS में ब्राह्मणों को अलग से वर्गीकरण देने की मांग उठाई है।

मिड्डा ने विनेश और हुड्डा पर साधा निशाना

इसके अलावा ब्राह्मण महासम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विनेश फोगाट और भूपेंद्र हुड़्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट जितने के बाद कभी भी अपने हलके और विधानसभा में कभी भी नजर नहीं आई। विधानसभा में भी आमजन की आवाज को नहीं उठाया।

इसके साथ उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड़्डा जो आज कहते है बीजेपी ने हरियाणा को नशे का अड्डा बना दिया। तो हुड़्डा ये बताएं उनके कार्यकाल में क्या होता था। साथ में भूपेंद्र हुड़्डा  हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड़्डा के पास और कोई और काम तो बचा ही नहीं ऐसे ही बातें करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!