Jind: भाजपा नेता के नाम पर ढ़ाबा संचालक को साइबर ठगों ने लगाया चूना, डॉक्टरों की मीटिंग का ये बनाया बहाना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2024 02:40 PM

jind cyber   thugs defrauded dhaba operator in name of bjp leader

जींद में साइबर ठगों द्वारा भाजपा नेता के नाम पर ढाबा संचालक को ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने ढाबा संचालक को नेता के नाम से पेमेंट का फर्जी वाउचर भी भेज दिया।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में साइबर ठगों द्वारा भाजपा नेता के नाम पर ढाबा संचालक को ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने ढाबा संचालक को नेता के नाम से पेमेंट का फर्जी वाउचर भी भेज दिया। मामला भाजपा नेता के सज्ञान में आने पर उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के ठगो से सचेत रहने की सलाह दी है।

जींद के बत्तख चौक स्थित ढ़ाबा संचालक मोनू ने बताया कि उनके पास शनिवार को व्हाट्सएप पर एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी के पास से बोलने की बात कही। उसने कहा हमारे यहां डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। जिसमें भाग लेने वाले डॉक्टरों के लिए लंच का इंतजाम करना है। उन्होंने कुछ खाने का ऑर्डर दिया। जिसमें एक विशेष प्रकार की डिश भी शामिल थी। जो उसके पास उपलब्ध नही थी तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक नंबर देकर डिश वहां से मंगाने के लिए कहा। कॉल करने वाले ने इसका बिल इकट्ठा बनाने की बात कही। 

PunjabKesari

स्पेशल डिश के नाम पर की ठगी

ढ़ाबा संचालक को जो आरोपी ने जो नंबर दिया गया था उस पर किसी कंपनी का नाम लिखा आ रहा था। स्पेशल डिश के साढे़ 12 हजार रुपये मांगे गए। जिसका अग्रिम भुगतान किया जाना था। उसने कंपनी समझकर ऑनलाइन उसका भुगतान कर दिया। ठग ने बाद में राज अस्पताल के नाम से 27 हजार रुपये का बिल वाउचर स्क्रीन शॉट भी भेजा। काफी समय तक ऑर्डर की डिश नहीं पहुंची तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जिस पर उसने भाजपा नेता के पास संपर्क किया तो धोखाधड़ी का पता लगा। 

PunjabKesari

अन्य को भी चाहा ठगना

बाद में गोहाना रोड पर एक मिष्ठान भंडार पर भी ठगी का प्रयास किया गया लेकिन दुकानदार ने भाजपा नेता से संपर्क किया गया। जिसके चलते वह ठगी का शिकार होने से बच गया। भाजपा नेता डॉ. राज सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान मे आया है। अगर कोई उनके नाम से ऑर्डर आता है तो पहले उनसे संपर्क करें ताकि ठगी से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!