Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 01:19 PM
हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर कार रेलिंग तोड़ 15 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गए
डेस्कः हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर कार रेलिंग तोड़ 15 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ में पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है।
वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी अर्जुन, सैफ, सुप्रिया और सुषमा मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए हुए थे। वापस लौटते समय नेशनल हाईवे 152-डी पर रात 9 बजे के स्कॉर्पियो बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार काटकर लोगों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने सभी कार सवार को जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया। इस हादसे में सुप्रिया (35) और सुषमा (22) की मौत हो गई है और अर्जुन (38) और सैफ (22) घायल गंभीर घायल हुए हैं।
मृतकों के परिजनों को सूचना दी गईः जांच अधिकारी
इस हादसे को लेकर लुदाना चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि नेशनल हाईवे पर कार रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और पुलिस मामले की जांच रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)