गांव में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायतों के प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड करवाने जरूरी हैं: धर्मवीर सिंह

Edited By Isha, Updated: 04 Oct, 2023 12:10 PM

it is necessary to upload the proposals of panchayats on the portal

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि गांव में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर उसको ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करवाना जरूरी है। सरकार ने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कार्य...

भिवानी(अशोक): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि गांव में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर उसको ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करवाना जरूरी है। सरकार ने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कार्य दिए हैं। सरकार का प्रयास है कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। इसके लिए अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि आपसी तालमेल बनाकर विकास कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करें।

 

सांसद धर्मवीर सिंह मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव बामला और गांव हालवास में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ,बीजेपी नेता रामकिशन हलवास भी मौजूद रहे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बिजली, पेयजल, माईनरों में पर्याप्त पानी की सप्लाई, कुओं की सफाई, सम्पर्क सडक़ मार्गेां की मरम्मत, पर्याप्त सिंचाई पानी मुहैया करवाने, तीन करम के कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, खेल स्टेडियम का जीर्णोद्वार करवाने, बरसाती पानी की निकासी, जोहड़ों की सफाई, स्कूल एवं स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाने व राशन कार्ड बनवाने आदि मांग रखी।

 

सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना। उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल आदि जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करवाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में विकास कार्यों से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पास चंडीगढ़ भेजा जाएगा, जहां पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उनकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य प्रस्ताव के माध्यम से ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करवाने जरूरी है। सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को पर्याप्त बिजली व पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!