Edited By Vivek Rai, Updated: 14 May, 2022 04:02 PM

इन दिनों पारा 45 डिग्री तक पहुंचा हुआ है औऱ लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा पुलिस के जवान इस तपती गर्मी में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं औऱ जरूरी काम से घरों से निकले लोगों की प्यास भी बुझाने का काम कर रहे हैं।
रेवाड़ी(महेंद्र): इन दिनों पारा 45 डिग्री तक पहुंचा हुआ है औऱ लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा पुलिस के जवान इस तपती गर्मी में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं औऱ जरूरी काम से घरों से निकले लोगों की प्यास भी बुझाने का काम कर रहे हैं।
इन पुलिस कर्मीयों का कहना है कि हम अपने फ़र्ज के साथ गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पानी पिलाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रचंड गर्मी से अपना और अपनों का ख्याल रखने के भरसक प्रयास करने चाहिए और साथ ही पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करते हुए पेड़ों पर सकोरे रखने चाहिए ताकि इस भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित ना हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)