IPS Puran Kumar Suicide Case: सड़कों पर उतरा दलित समाज, DGP-SP की गिरफ्तारी की मांग तेज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Oct, 2025 04:25 PM

ips puran kumar suicide case dalit community protest demands dgp sp arrest

आईपीएस वाई. पूरण कुमार आत्महत्या मामले को लेकर हरियाणा में दलित समाज का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। यमुनानगर में दलित समाज के लोग नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर...

यमुनानगर (परवेज खान) : आईपीएस वाई. पूरण कुमार आत्महत्या मामले को लेकर हरियाणा में दलित समाज का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। यमुनानगर समेत राज्य के कई हिस्सों में दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। यमुनानगर में दलित समाज के लोग नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेंद्र बिजलानिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार इन अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में इनकी भूमिका की जांच बेहद जरूरी है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज के लोग राज्यभर में उग्र आंदोलन करेंगे और डीजीपी के आवास का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यह मामला महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह प्रदर्शन केवल यमुनानगर तक सीमित नहीं रहा। हरियाणा के कई जिलों में भी दलित समाज के नेताओं और संगठनों ने लघु सचिवालयों का घेराव कर एसपी और डीजीपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

दलित युवा नेताओं ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि सरकार ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन की रणनीति अपनाई जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!