Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2025 07:17 PM

शहर में बिल्डरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपए लेने के बाद भी बिल्डरों द्वारा निवेशकों को फ्लैट तैयार कर नहीं दिए जा रहे हैं। आज इसी से गुस्साए निवेशक बिल्डर कार्यालय पर हंगामा करने पहुंचे, लेकिन कार्यालय के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड...
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में बिल्डरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपए लेने के बाद भी बिल्डरों द्वारा निवेशकों को फ्लैट तैयार कर नहीं दिए जा रहे हैं। आज इसी से गुस्साए निवेशक बिल्डर कार्यालय पर हंगामा करने पहुंचे, लेकिन कार्यालय के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इस पर निवेशकों ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी। निवेशकों की मानें तो अब 12 दिसंबर को पुलिस मौजूदगी में बिल्डर और निवेशकों के बीच बैठक होगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
निवेशक, नीरजा, संजय, अंजू, हितेश सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने एमआरजी बिल्डर द्वारा प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर-89 में द मेरिडियन के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट में करीब 750 निवेशकों ने अपना आशियाना बनाने के लिए बिल्डर से संपर्क किया और अपनी जमापूंजी देकर व बैंक लोन लेकर बिल्डर को फ्लैट की कीमत अदा की। साल 2019 में शुरु हुआ प्रोजेक्ट साल 2023 तक पूरा होना था और निवेशकों को उनके फ्लैट का पजेशन मिलना था, लेकिन बिल्डर ने उन्हें आज तक पजेशन नहीं दिया। आरोप है कि वह करीब दो साल से बिल्डर कार्यालय के धक्के खा रहे हैं, लेकिन बिल्डर उन्हें फ्लैट पर पजेशन देने की बजाय उनके खिलाफ थाने में झूठी शिकायतें दे रहा है।
निवेशकों ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ उन्होंने हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी प्राधिकरण में भी शिकायत दी है, लेकिन बिल्डर वहां पेश नहीं हो रहा है। वह लगातार अपनी कंपनियों को बदल रहा है ताकि इन प्रोजेक्ट का अस्तित्व मिटाकर लोगों की मेहतन की जमा पूंजी को हड़प सके। उन्होंने कहा कि आज भी उनका बिल्डर के साथ मीटिंग का शेड्यूल था, लेकिन देर रात को ही बिल्डर ने कुछ लोगों को धमकी भरे लहजे से ईमेल भेजी जिसमें कहा कि वह यह मीटिंग को कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी निवेशक उनके पास न आए। अगर निवेशक उनके कार्यालय आया तो वह उसकी यूनिट कैंसिल कर देगा। उन्होंने कहा कि बिल्डर द्वारा लगातार इस तरह की धमकियां उन्हें दी जा रही है और वह प्रशासन से भी गुहार लगाकर थक गए हैं।
आज निवेशकों ने बिल्डर कार्यालय पहुंचने के बाद स्थानीय थाने का रुख कर लिया। यहां पुलिस ने बिल्डर प्रतिनिधियों से बात कर 12 दिसंबर को थाने में पुलिस मौजूदगी में ही दोनों पक्षों की बैठक कराए जाने की बात कही है।