Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 07:41 PM

भिवानी में इंटरनेट सेवा दोबारा से शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने पत्र जारी कर तुरंत बहान करने के आदेश दिए हैं। मनीषा के अंतिम संस्कार होने और गांव में माहौल शांत होने के बाद ये फैसला लिया गया है।
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में इंटरनेट सेवा दोबारा से शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने पत्र जारी कर तुरंत बहान करने के आदेश दिए हैं। मनीषा के अंतिम संस्कार होने और गांव में माहौल शांत होने के बाद ये फैसला लिया गया है।
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा मौत केस में बवाल होने के बाद से ही भिवानी और चरखी दादरी में सरकार ने इंटरनेट बंद कर दी गई थी। 19 अगस्त मंगलवार 11:00 बजे से लेकर 21 अगस्त दोपहर 11:00 बजे तक के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी। जिसमें इंटरनेट, बल्क मैसेज और डोंगल शामिल थे।
ये था मामला
बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने गई थी, जिसके बाद से वह लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश भिवानी के एक खेत में बरामद हुई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश की लहर है और विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। भारी दबाव के चलते सरकार ने इस केस को अब सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)