Congress में अंदरूनी कलह फिर आई सामने,  पूर्व विधायक गोगी ने उठाए गंभीर सवाल...हाईकमान को भी नहीं छोड़ा

Edited By Isha, Updated: 06 Nov, 2024 03:37 PM

internal conflict in congress again surfaced

कांग्रेस के पूर्व विधायक और इस बार विस चुनाव में हार चुके शमशेर गोगी ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, महासचिव व प्रभारी दीपक बाबरिया पर सवाल खड़े कर दिए। गोगी ने हाल ही में गठित आठ सदस्यों वाली कमेटी को लेकर हमला बोलते हुए

करनाल:  कांग्रेस के पूर्व विधायक और इस बार विस चुनाव में हार चुके शमशेर गोगी ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, महासचिव व प्रभारी दीपक बाबरिया पर सवाल खड़े कर दिए। गोगी ने हाल ही में गठित आठ सदस्यों वाली कमेटी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि इस कमेटी में जिन लोगों को लिया गया, वे तो खुद ही चुनाव हारे हुए हैं। गोगी ने सुझाव दिया कि चौधरी बीरेंद्र सिंह और कैप्टन अजय यादव जैसे नेता हैं, उनको लिया जाना चाहिए था। गोगी यहीं पर नहीं थमे, उनका दावा है कि बाबरिया ने तो वही किया, जो भाजपा चाहती थी।

भाजपा में शामिल हो चुकी किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों ने इन्हें आईना दिखा दिया है। बाप बेटा अब तो शांत ही होंगे, पहले सीएम बनकर सोया करते थे, जनता ने उनको आईना दिखा दिया है कि क्षेत्रवाद, भ्रष्टाचारी होंगे व अपने परिवार के बारे में ही सोचते थे।

इनका हश्र क्या होगा, यह लोग देख रहे हैं। जो हारे हुए खुद हैं, वे ही कमेटियां बना रहे हैं, अब ये कमेटियां बनाएं, मंथन करें, कुछ भी होने वाला नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर कहा कि यह उनकी पुरानी रीत है। हुड्डा साहब कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते, जबकि अध्यक्ष और पूर्व सीएम के रहते तीसरा चुनाव कांग्रेस हार चुकी है।
 
कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने अपने ही हाईकमान पर सवाल खड़े कर दिए। गोगी का सुझाव है कि नेता विपक्ष तय करना हाईकमान का काम है लेकिन जो भी बने, उसकी नीयत ठीक होनी चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया जाना है, पार्टी को मजबूत बनाने वाला आदमी होना चाहिए, ना कि किसी व्यक्ति विशेष के अहम को शांत करने का काम नहीं होना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस ही कांग्रेस से लड़ रही है।

गोगी ने गत दिवस गठित कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वैसे करण दलाल व्यक्ति बढ़िया हैं लेकिन खुद चुनाव हारे हुए हैं। जिन लोगों की कमियां हैं, उन लोगों ने अपने लोगों को कमेटी में बैठा दिया है। इससे असलियत सामने नहीं आने वाली।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!