किसानों को एमएसपी देने की बजाए भावांतर भरपाई योजना का झुंझुना बजा रही बीजेपी: हुड्डा

Edited By Isha, Updated: 06 Jul, 2024 06:55 PM

instead of giving msp to farmers bjp is playing the melody of yojana

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बीजेपी सरकार का मतलब फ्लॉप योजनाओं का अंबार है। 10 साल में इस सरकार की एक भी योजना कामयाब और जनहितैषी साबित नहीं हुई। सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फस

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बीजेपी सरकार का मतलब फ्लॉप योजनाओं का अंबार है। 10 साल में इस सरकार की एक भी योजना कामयाब और जनहितैषी साबित नहीं हुई। सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान समेत हरेक योजना इतनी बुरी तरह विफल साबित हुईं कि खुद सरकार ने इस बात को मानना पड़ा। बीजेपी की फ्लॉप योजनाओं में ही भावांतर भरपाई योजना भी शुमार है। इस योजना ने सब्जी उत्पादक किसानों के साथ-साथ बाजरा और सूरजमुखी उत्पादकों के साथ भी बड़ा धोखा किया है। 

 

पिछली बार की तरह इस बार भी किसान का आलू 3 रुपये प्रति किलो के रेट पर पिटा। जबकि भावांतर का रेट 6.90 रुपये है। लेकिन सरकार ने किसानों को भावांतर का लाभ नहीं दिया। दरअसल, एमएसपी देने में पूरी तरह नाकाम बीजेपी किसानों को भावांतर योजना का झुंझुना पकड़ा देती है और बाद में उनकी सुध तक नहीं लेती। 

 

हुड्डा आज अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले समस्त दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति और कौशल निगम कर्मियों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा को अपने मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर दादूपुर-नलवी नहर को फिर से चलाया जाए ताकि भूमिगत जलस्तर में सुधार हो सके। साथ ही किसानों को माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ द्वारा घोषित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए ताकि किसान अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

 

किसानों ने बताया कि खेतों में हाई वोल्टेज वाले बिजली के बड़े टावर लगाए जा रहे हैं। किसान उनके नीचे न तो कोई निर्माण कर सकते हैं, ना पेड़ या बाग लगा सकते हैं। शहर के साथ लगती बेशकीमती जमीन की कीमत हाई वोल्टेज तारों की वजह से 90 % तक कम हो जाती है। लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं देती। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की मांगों के तहत मुआवजे का प्रावधान किया जाए।

 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने एकबार फिर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। करनाल में हुई एएसआई संजीव की हत्या बताती है कि आज प्रदेश में लोगों की सुरक्षा करने वाले खुद भी सुरक्षित नहीं है। व्यापारियों से लगातार फिरौती मांगी जा रही है।

इसलिए हिसार समेत पूरे हरियाणा में व्यापारी वर्ग आंदोलनरत है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ व्यापारियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने पिछले कार्यकाल के दौरान बदमाशों को हरियाणा छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था और प्रदेश के 10 साल शांतिपूर्ण तरीके से गुजरे थे। दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से अपराध का सफाया करके प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जाएगा। विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। टिकट बंटवारा सर्वे के आधार पर होगा और मजबूत व जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!