Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 08:40 PM
मशहूर रेडियो पर्सनालिटी और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आरजे सिमरन सिंह गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
हरियाणा डेस्कः मशहूर रेडियो पर्सनालिटी और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आरजे सिमरन सिंह गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस के हवाले से बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस संबंध में आगे की जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
आरजे सिमरन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
25 वर्षीय आरजे सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रील पोस्ट की थी। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रेडियो जॉकी के तौर पर फ्रीलांस काम शुरू करने से पहले आरजे सिमरन एक मशहूर रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं। उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। बीच पर डांस करते हुए उनकी एक रील पर कैप्शन था, “बस एक लड़की जो लगातार हंस रही है और उसका गाउन बीच पर छा रहा है”।
वह गुरुग्राम के सेक्टर 47 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई, पुलिस ने बताया कि उसके साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो सिमरन का शव कमरे में पड़ा हुआ था। पुलिस को जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे उसके खुदखुशी करने के कारण का पता चल सेक। पुलिस ने आरजे के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को हवाले कर दिया है।
मामले में आगे जांच की जा रहीः SHO
गुरुग्राम थाना सदर पुलिस थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि सिमरन सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ कोठी में किराए पर रहती थी। उसने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। जिस वजह से शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने आरजे सिमरन को दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर लोगों ने आरजे सिमरन को श्रद्धांजलि दी जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली, सोशल मीडिया पर लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और एक लोकप्रिय व्यक्तित्व के निधन पर शोक व्यक्त किया। पुलिस के अनुसार, उसका शव उसके परिवार को लौटा दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)