Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 06:39 PM

इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है। सुनैना चौटाला ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी को साथ नहीं रख सकते, तो वे सिंदूर की कीमत को क्या समझेंगे? महिलाएं संदूर सिर्फ एक ही व्यक्ति के नाम...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है। सुनैना चौटाला ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी को साथ नहीं रख सकते, तो वे सिंदूर की कीमत को क्या समझेंगे? महिलाएं सिंदूर सिर्फ एक ही व्यक्ति के नाम का लगाती हैं। भाजपा की 3.0 संदूर यात्रा को लेकर भी सुनैना हमला साधा है।
सुनैना चौटाला ने जजपा नेता अजय चौटाला के बारे में कहा कि जो अजय चौटाला कहते हैं, वे अभय चौटाला से 2 साल बड़े हैं। इन सब बातों में कोई दोहराव नहीं है कि अजय चौटाला ओम प्रकाश चौटाला के बेटे हैं और अभय से दो साल बड़े हैं, लेकिन वे आज इनेलो के नेता नहीं हैं। इनेलो पार्टी स्व. ओम प्रकाश चौटाला और देवीलाल के विचारों की पार्टी है। जजपा जो फोटो लगा रही है, उसके पीछे उसकी मंशा क्या थी, यह जाहिर करें। अब जजपा के चैप्टर को ही बंद कर देना चाहिए।
महिलाओं का अपमान करने का काम करती है भाजपाः सुनैना
सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान करने का काम करती है। रामचंद्र जांगड़ा ने जो बयान दिया, वह निंदनीय है। भाजपा को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। महिला होने के नाते, मैं रामचंद्र जांगड़ा से कहूंगी कि उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। इनेलो की महिला इकाई रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी जब तक वे इस्तीफा नहीं दे देते।
बृज भूषण को लेकर कही ये बात
सुनैना चौटाला ने भाजपा नेता बृज भूषण को लेकर कहा कि जब खिलाड़ी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं, तो उन्हें बाल पकड़कर खींचा गया और आंदोलन को खत्म किया गया। खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न की बात को अलग कर दिया गया।
सुनैना चौटाला ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ इनेलो महिलाएं इस्तीफे की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के वीडियो वायरल हो जाते हैं, लेकिन भाजपा नेताओं के प्रति कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जाता। भाजपा का काम महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का है। भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे, आज कोई वादा पूरा नहीं हुआ। महिलाओं के लिए 2100 की घोषणा की थी, जो आज तक लागू नहीं हुई। जब महिलाओं के पास संदूर पहुंचेगा, तो महिलाएं इसका जवाब खुद ही देंगी।
गोकुल सेतिया अपनी ही पार्टी के प्रति वफादार नहींः इनेलो नेत्री
सिरसा विधायक और भरत बेनीवाल को लेकर इनेलो नेत्री ने कहा कि ये लोग मौकापरस्त हैं, जहां मलाई मिलेगी, वे लोग वहीं जाएंगे। ऐसे लोग कभी नेता नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि गोकुल सेतिया अपनी ही पार्टी के प्रति वफादार नहीं हैं। ऐसे नेता बहती गंगा में हाथ धोने वाले हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)