Indian Railways Meri Saheli: अब ट्रेन में महिलाओं के लिए Full सुरक्षा, रेलवे पुलिस ने शुरू की ‘मेरी सहेली’ ऐप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Sep, 2025 04:08 PM

indian railway police launches meri saheli app for women safety

रेलवे पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' एप शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है।

अंबाला (अमन कपूर) : रेलवे पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' एप शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने महिलाओं को इस एप की जानकारी दी और इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से समझाया।

रेलवे पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में, 'मेरी सहेली' एप के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा दी जाती है। रेलवे पुलिस समय-समय पर महिलाओं को इस एप के बारे में जागरूक करती है ताकि वे इसे सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF की मेरी सहेली टीम ने महिलाओं को बताया कि किन परिस्थितियों में और कैसे इस एप का उपयोग किया जाता है। पुलिस द्वारा महिलाओं के फोन में यह एप इंस्टॉल करवाया जाता है और इमरजेंसी की स्थिति में हर संभव मदद का भरोसा दिया जाता है।

अंबाला कैंट RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि यह एप 2020 से कार्यरत है और महिलाएं इसमें सहायता पाने के लिए इसका उपयोग करती हैं। मेरी सहेली टीम महिलाओं से लगातार संपर्क में रहती है और उन्हें इस एप की जानकारी देती रहती है ताकि जरूरत पड़ने पर वे इसका सही उपयोग कर सकें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!