इलाज के नाम पर डॉक्टर ने लूटे 30 लाख, अब बोला काटना पड़ेगा पैर

Edited By Deepak Paul, Updated: 21 Jul, 2018 06:52 PM

in the name of treatment the doctor has looted 30 lakh

प्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों का मनमानी लगातार सामने आ रही है, इस बार का कारनामा सोनीपत के अस्पताल का सामने अाया है, जहां अस्पताल ने कुमासपुर निवासी राजबीर से 2016 से अब तक पैर में हड्डी लगाने के नाम पर करीबन 30 लाख रूपए ले लिए। अब पैसे खत्म होने पर...

गोहाना( सुनील जिंदल): प्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों का मनमानी लगातार सामने आ रही है, इस बार का कारनामा सोनीपत के अस्पताल का सामने अाया है, जहां अस्पताल ने कुमासपुर निवासी राजबीर से 2016 से अब तक पैर में हड्डी लगाने के नाम पर करीबन 30 लाख रूपए ले लिए। अब पैसे खत्म होने पर अस्पताल उसे लात कटवाने की सलाह दे  रहा है। जिसके चलते  राजबीर की पत्नी ने सी एम  विंडो  सोनीपत उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी है। उसका कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएऔर अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रावाई की जाए। 

पीड़ित राजबीर ने बताया की 14 जून 2016 को  सिवाह पानीपत हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और मुझे पानीपत प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया और उन डॉक्टरों ने मेरा पैर काटने की बात कही। जिसके बाद वे इस प्राइवेट अस्पताल में आ गए डाक्टरों ने  6 महीने में पैर कवर होने की बात कही और ये इलाज करते रहे, जिसमें करीबन 30 लाख रुपए खर्च हो गए। इस दौरान उसने किसी और अस्पताल में दिखाया तो वहां से जानकारी मिली कि पैर में हड्डी ही नही है। उसका अारोप है कि डॉक्टरों ने चुना लगाया है और मुझसे 30 लाख रूपए ले लिए। 
PunjabKesari
अस्पताल ने इलाज के नाम पर लूटा 
अब हम पर भूखे मरने की नौबत अा चुकी है। घर में सिर्फ एक टाइम ही खाना बनता है तो दूसरे टाइम नहीं बनता। मजबूरी के चलते मुझे घर चलाने के लिए 2 घंटे की नौकरी करनी पड़ रही है। 
PunjabKesari
इलाज के लिए घर तक बेचा
पीड़ित का कहना है कि उसने इलाज के लिए घर तक बेच डाला है। लेकिन उसका पैर ठीक नहीं हुअा। इलाज में तीन गाड़ियां भी बर्बाद हो गई है। अब उसके पास बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उसका कहना है कि इस अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जो उनके साथ हुअा वे किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।
PunjabKesari
भाई ने बयां किया दर्द 
पीड़ित के भाई विनोद ने बताया की हमारे भाई का एक्सीडेंट हुआ था और अस्पताल वालों ने जिम्मेदारी ली थी की आपका भाई 6 महीने में चलने लग जाएगा, उसके बाद उन्होंने 13 ऑपरेशन किए और हमे बोलते रहे की पैर की हड्डी कवर हो रही है अब 2 साल के बाद बोल रहे है की आपका पैर कटेगा और हमने जब दूसरे डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने बोला जिस दिन एक्सीडेंट हुआ उसदिन ये पैर कटना था और ये अब भी कटेगा।   

वहीं अब पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास है और जब हमने  मामले की जानकारी लेनी चाही तो  सीएमओ  ने कैमरे पर बोलने से साफ़ मना कर दिया 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!