Edited By Manisha rana, Updated: 01 Aug, 2024 10:30 AM
शॉर्टकट से रूपये कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने 60 लाख 95 हजार गंवा दिए। पीड़ित व्यक्ति ने अब तीन व्यक्तियों के खिलाफ उसके साथ धोखाधड़ी की शिकायत सोनीपत पुलिस आयुक्त को दी है।
गन्नौर (कपिल शांडिल्य) : शॉर्टकट से रूपये कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने 60 लाख 95 हजार गंवा दिए। पीड़ित व्यक्ति ने अब तीन व्यक्तियों के खिलाफ उसके साथ धोखाधड़ी की शिकायत सोनीपत पुलिस आयुक्त को दी है।
शिकायत में गांधी नगर के रहने वाले सत्यवान ने बताया कि गांधी नगर के ही रहने वाले सुभाष सैनी, मोहित शर्मा व युवराज सैनी ने मिलकर फर्जी कंपनी चलाकर उसे अपना शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी दुबई में संचालित है। कंपनी डॉलर में पैसा निवेश करती है और निवेश के बाद उस पैसे का 10 से 11 प्रतिशत हिस्सा डॉलर के रूप में वापस लौटा दिया जाता है और उसका आधा हिस्सा मूलधन के रूप में और आधा हिस्सा ब्याज के रूप में वापस कर दिया जाता है। जिसके बाद उसने आरोपितों के खातों में अलग-अलग करके कुल 60 लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपितों ने उन्हें बताया कि कंपनी बंद हो गई है, लेकिन अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि आरोपित अब दूसरी कंपनी चला कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
सत्यवान ने बताया कि जब वह आरोपितों से रुपये वापिस मांगते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। आरोपित कहते हैं कि उनके मुख्यमंत्री नायब सैनी से अच्छे संबंध है, जिस वजह से कोई उनके खिलाफ शिकायत नहीं करता। सत्यवान ने शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके रुपये वापिस दिलवाने की मांग की। शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने थाना गन्नौर को कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर गन्नौर पुलिस ने आरोपित सुभाष सैनी, मोहित शर्मा व युवराज सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)