Edited By Manisha rana, Updated: 28 Nov, 2024 03:14 PM
पानीपत तहसील कैंप स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत तहसील कैंप स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार तहसील कैंप स्थित स्कूल में रोजाना की तरह क्लासें लगी हुई थी। सुबह की प्रार्थना के बाद सारे स्टूडेंट्स क्लास में चले गए। क्लास में पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी। उसने उल्टियां शुरू कर दीं। इसका पता चलते ही स्कूल टीचर और स्टाफ दौड़ा-दौड़ा वहां आया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह छात्रा को उठाकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
ICU में भर्ती है छात्रा
डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि छात्रा ने जहर निगला है। उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। छात्रा फिलहाल बात करने की हालत में नहीं है। उसे ICU में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उसने जहर क्यों निगला, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।
वहीं शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि मीटिंग में था, तभी मुझे प्रिंसिपल सुभाष चंद्र का फोन आया कि एक छात्रा ने जहर निगल लिया है। जब मैं यहां पहुंचा तो स्कूल स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां छात्रा का मामा मिला। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजन और स्कूल स्टाफ उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)