Edited By Manisha rana, Updated: 23 Sep, 2023 03:16 PM

पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर दंपती से गन पॉइंट पर लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने दंपती की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट सहित अन्य धाराओं में...
पलवल : पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर दंपती से गन पॉइंट पर लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने दंपती की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में कहा कि वह अपनी पत्नी सोनिया को फरीदाबाद लारोहिया अस्पताल दिखाकर शाम के समय अपने गांव फॉर्च्यूनर गाड़ी में लौटकर जा रहा था। उसकी गाड़ी जब नेशनल हाईवे पर बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के निकट पहुंची, तभी पीछे से आए कार चालक ने अपनी गाड़ी को उसकी गाड़ी के आगे अड़ा दिया। चार-पांच हथियारों से लैस युवक उतरे, उसी दौरान एक बाइक पर दो अन्य भी उनके साथी वहां पहुंच गए। जिनमें से चार युवकों ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था। आरोपियों ने उसे गाड़ी से नीचे खींचकर मारपीट शुरू कर दी। उसके गले से दो तोले के सोने की चेन व गाड़ी में रखे 70 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)