जींद में देशभर के किसान नेताओं ने सरकार को चेताया, बोले- 'मांगे नहीं मानी तो पूरे देश में होगा आंदोलन'

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 09:39 PM

in jind farmer leaders from across the country warned the government

जींद की जाट धर्मशाला में आज 4 राज्यों से आए किसान नेताओं ने बैठक की। मध्य प्रदेश से आए किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा..

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद की जाट धर्मशाला में आज 4 राज्यों से आए किसान नेताओं ने बैठक की। मध्य प्रदेश से आए किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि सरकार ने जल्द ही खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करे, वरना यह पुरे देश में शुरू होगा।

बैठक में मध्यप्रदेश के शिवकुमार कक्का, केरल से केवी बीजू, उड़ीसा से सचिन महापात्रा, बुंदेलखंड से मनीष राजा, अक्षय नरवाल, प्रियंका खरकरामजी, संदीप चहल, नरेंद्र बूरा, सुशील नरवाल, सुमित लाठर मौजूद रहे।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश से आए किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकरती नजर आ रही है। उन्होनें कहा, MSP के मुद्दे पर सभी प्रदेशों के किसान एक हैं। सरकार को जिद छोड़कर किसानों की मांगों को चाहिए। उन्होने सभी किसान संगठनों से एक होने की अपील की है।

उड़ीसा के सचिन महापात्रा और बुंदेलखंड से मनीष ने कहा कि सरकार ने डल्लेवाल का अनशन समाप्त नहीं करवाया, तो वह अपने राज्य में आंदोलन शुरू करेंगें। किसान नेता बीजू ने कहा कि दो दिन पहले अमित शाह ने MSP को लेकर बयान दिया कि MSP 40 प्रतिशत बढ़ा है, जो कि बिना किसी तथ्य के है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!