फरीदाबाद में युवक को अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना पड़ा महंगा, क्राइम ब्रांच ने निर्वस्त्र कर दी थर्ड डिग्री

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 05:26 PM

in faridabad a young man had to pay the price for posting a photo

हरियाणा के जिले फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के कुछ पुलिसकर्मियों पर एक युवक के साथ निर्वस्त्र करके मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के जिले फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के कुछ पुलिसकर्मियों पर एक युवक के साथ निर्वस्त्र करके मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित विकास ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता है। अभी वह 18 साल का हुआ है और तभी से वह नौकरी करता है।
विकास के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले एक 10 वर्ष की नाबालिग हिंदू बच्ची के साथ विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसके बाद जब हिंदू परिवार ने इसका विरोध किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी और वह 10 साल की मासूम बच्ची के परिवार के साथ इस घटना के बाद से खड़े थे। 

PunjabKesari

विकास के मुताबिक जिस विशेष समुदाय पर छेड़छाड़ और मारपीट करने के गंभीर आरोप थे उनमें से एक फ़करू नाम के स्क्रैप कारोबारी ने पुलिस से मिली भगत कर उसे उठा लिया। उसकी गलती बस इतनी थी कि वह कुछ समय पहले अपने गांव माधोपुर जिला सिवान बिहार गया था, जहां पर उसने अपने एक साथी के साथ अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। 

इसी को मोहरा बनाते हुए कल देर शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम उसके घर आ पहुंची और उसे उठाकर ले गई। इस अवैध हथियार की पूछताछ के लिए उन्होंने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया उसे लगभग 4-5 घंटे निर्वस्त्र कर पानी में सिर डूबा कर पीटते रहे। जब उसकी हालत बिगड़ी तब उन्होंने उसके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। विकास के मुताबिक उसे ले जाकर मारपीट करने वाले लगभग 3-4 पुलिसकर्मी थे। जिन्होंने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा उनके हाथ में हंटर भी था और हंटर से भी उसकी पिटाई की। 

फिलहाल वह फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है और अपना मेडिकल करना चाहता है। लेकिन डॉक्टर ने उसे पुलिस द्वारा डीडी नंबर लाने की बात कह कर मेडिकल करने से मना कर दिया है। विकास के मुताबिक उसने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह फोटो बिहार की है। लेकिन पुलिसकर्मी उस फोटो को फरीदाबाद की ही बात कर उसके साथ मारपीट करते रहे। बचता है कि उसके साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। 

वहीं मामले में मीडिया से बात करते हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अनुज ने कहा- इस तरह से बिना कोई FIR दर्ज किए बिना कोर्ट की परमिशन के क्राइम ब्रांच द्वारा विकास को उठाकर ले जाना और इस तरह से थर्ड डिग्री इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने विकास के साथ थर्ड डिग्री करके कानून हाथ में लिया है। इसलिए चाहते हैं कि ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों की पुलिस में  जगह नहीं है उनकी जगह उनके घर पर है वह अपने घर पर रहकर गुंडागर्दी करें पुलिस विभाग में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश नहीं की जाएगी।

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!