Edited By Manisha rana, Updated: 29 Nov, 2024 07:49 AM
यदि आप दिसम्बर महीने में हरिद्वार व ऋषिकेश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति का पता अवश्य कर लें। चूंकि रेलवे ने ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश लिंक एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द की है।
यमुनानगर : यदि आप दिसम्बर महीने में हरिद्वार व ऋषिकेश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति का पता अवश्य कर लें। चूंकि रेलवे ने ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश लिंक एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द की है। रेलवे ने ट्रैक पर कार्य करने के चलते इस ट्रेन का संचालन दो से आठ दिसंबर तक अंबाला से ऋषिकेश के बीच रोक दिया है। इस ट्रेन के रद्द होने से श्रद्धालुओं में भारी निराशा है, चूंकि यह ट्रेन जिला वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी।
बता दें कि इस ट्रेन से श्रद्धालु सुबह हरिद्वार व ऋषिकेश दर्शन व यात्रा के जाते हैं। हर दिन इस ट्रेन से करीब 300 से 400 यात्री दर्शन करने हरिद्वार व ऋषिकेश जाते हैं। सुबह छह बजे यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी पहुंचती है और करीब नौ बजे हरिद्वार पहुंचा देती है। इस ट्रेन से लोग परिजनों की अस्थियां विसर्जन व तर्पण करने भी जाते हैं, चूंकि इस गाड़ी की टाइमिंग सभी को माफिक बैठती है। सुबह इस ट्रेन से जाकर शाम को इसी गाड़ी से लोग वापस आ जाते हैं। ऐसे में यह ट्रेन रद्द होने से श्रद्धालुओं में निराशा है।
रेलवे की ओर से राजपुरा और बठिंडा रेलवे स्टेशन के बाद प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे ने इस ट्रैक पर ब्लॉक लिया है। इसे लेकर रेलवे ने गाड़ी संख्या 14887-88 ऋषिकेश-बाड़मेर लिंक एक्सप्रेस का संचालन अंबाला तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बाड़मेर से ऋषिकेश के बीच चलती है। कार्य के चलते रेलवे गाड़ी संख्या 14887 का संचालन दो से सात दिसंबर और गाड़ी संख्या 14888 का संचालन तीन से आठ दिसंबर तक आंशिक रूप से रद्द कर रहा है। इन दिनों यह गाड़ी बाड़मेर से अंबाला कैंट के बीच चलाई जाएगी। जबकि अंबाला से ऋषिकेश के बीच यह ट्रेन रद्द की गई है।
यात्रियों को होगी परेशानी
ट्रेन रद्द होने से श्रद्धालुओं में निराशा- दोपहर में मात्र एक ट्रेन बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस के रद्द होने से श्रद्धालुओं को काफी निराशा हुई है। इसके बाद यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प है। चूंकि लुधियाना के साहनेवाल स्टेशन के बीच काम के चलते अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द है।
वहीं इस ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण जरूरी है। लिंक एक्सप्रेस के रद्द होने से इंटरसिटी एक्सप्रेस में ज्यादा भीड़ हो जाएगी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी। बता दें कि इस दौरान रेलवे ने पांच दिन के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का पटियाला में ठहराव खत्म कर दिया है। यह ट्रेन तीन से आठ दिसंबर तक पटियाला नहीं जाएगी, इस रूट बदला गया है। जबकि दौंकला और धबलान में वैकल्पिक ठहराव दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)