'सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढे़ंगें', अंबाला मे चढुनी युनियन ने सरकार को चेताया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Dec, 2024 04:39 PM

if patience breaks farmers will move forward like flood  chaduni union

खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज देश भर में सांकेतिक अनशन कर रही है।

अंबाला (अमन कपूर) : खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज देश भर में सांकेतिक अनशन कर रही है। अंबाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अनशन रखकर किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में आवाज़ बुलंद की। 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत जहां सुप्रीम कोर्ट तक के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं अब डल्लेवाल के समर्थन में अन्य किसान संगठन भी खुलकर आगे आ रहे हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की भारतीय किसान युनियन भले ही किसान आंदोलन 2 से अभी तक दूर रही है, लेकिन डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए आज चढूनी यूनियन ने देश व प्रदेश के अलग-अलग जगह सांकेतिक अनशन कर सरकार से आंखे खोलने की अपील की। 

PunjabKesari

अम्बाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का सांकेतिक अनशन किया। इस दौरान जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि 10 महीने से किसान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो सरकार किसान की बात सुन रही है और न ही दिल्ली आने दे रही है। किसानों का कहना है कि सरकार समय रहते उनकी मांगे मान ले, नहीं तो किसानों के सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेंगें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!