राहुल गांधी पर ईडी की रेड हुई तो भाजपा की ये होगी सबसे बड़ी भूल: बृजेंद्र सिंह

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 03 Aug, 2024 07:50 PM

if ed raids on rahul gandhi then this will be bjp s biggest mistake

राहुल गांधी द्वारा ईडी की रेड के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी का जो बयान है वो तथ्यों पर आधारित है। ईडी पहले भी 52 घंटे उनसे पूछताछ कर चुकी है।

उचाना (हरदीप श्योकंद): कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने उचाना हलके के भगवानपुरा, डोहाना खेड़ा गांव के दौरे किए। यहां पर उनका स्वागत कार्यकर्ता ने किया। 

राहुल गांधी द्वारा ईडी की रेड के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी का जो बयान है वो तथ्यों पर आधारित है। ईडी पहले भी 52 घंटे उनसे पूछताछ कर चुकी है। खासतौर पर संसद में राहुल गांधी ने संसद में जो पक्ष रखा है जिस प्रकार से सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी को असहज किया है हो सकता है कि बीजेपी अब भी अपनी पुरानी वाली मानसिकता में चल रही हो कि वो इन सबको ईडी के माध्यम से दबा सकते है। बीजेपी ऐसा करती है तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल होगी। जिस भी प्रदेश में चुनाव होते है वहां चुनाव की पूर्व संध्या से पहले ईडी की रेड हुई है। चुनाव के दौरान रेड हुई है। नेता ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी इसमें लपेटा गया है। एजेंसी का दुरूपयोग राजनीति कारणों की पूर्ति के लिए बीजेपी कई साल से कर रही है ये सबके सामने है। चुनाव से दो-दो महीने पहले दो सीएम को जेल में डाल दिया हो। हेमंत सोरेन कई महीनों तक जेल में रहे, अरविंद केजरीवाल को जो अब तक जमानत नहीं मिली है। हेमंत सोरेने को तो चुनाव होने के बाद जमानत मिली है। ये सारा राजनीति हथकंडा है इससे अधिक कुछ नहीं।

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज द्वारा ट्वीट करने के बाद उसे डिलीट करने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अनिल विज सीनियर नेता है लेकिन उनकी पार्टी ही उन्हें सीरियस नहीं ले रही है। ठीक है वो ट्वीट जो करते है बयान देते है वो लच्छेदार देते है ताकि उन पर चर्चा हो ये भी उसी कड़ी का है।  डिलीट अगर ट्वीट किया है तो कुछ ऐसा जरूर उन्हें लगा होगा कि कुछ तो गलत हो गया है।

संसद में बारिश के बाद हुई लीकेज पर पूर्व सांसद ने कहा कि सिर्फ संसद में ही लीकेज नहीं हुई है बल्कि पीछे बारिश की शुरूआत हुई तो तीन ऐसे एयरपोर्ट थे जो नए बने थे, जहां पर इस कदर पानी आया है जैसे वो कागज की बिल्डिंग बनी हो। इस प्रकार की चीजें होनी नहीं चाहिए। एक चीज जरूर थी कि कुछ प्रोजेक्ट को जल्दी बना हुआ दिखाने के लिए ताकि पीएम से उसका उद्घाटन करवा सकें। संसद में बिल्डिंग में इस प्रकार से होना ये दुर्भाग्य की बात है क्योकि वो 800 करोड़ के आस-पास की बिल्डिंग है। एक ही बारिश में अगर लीकेज होती है तो ऐसा नहीं होना चाहिए।

पूर्व सांसद ने कहा कि आप का लोकसभा चुनाव में समझौता था, कांग्रेस के साथ एक सीट भी उन्हें मिली थी। अब समझौता नहीं है चुनाव का समय है तो आप अपने लिए थोड़ी बहुत जगह ढूंढ रही है हरियाणा में हालांकि हरियाणा में उनका कुछ है नहीं लेकिन वो अपनी तरफ से एक प्रयास कर रहे है। अब वो गठबंधन में नहीं है वो पूरे प्रदेश में चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो गारंटी कर्नाटका, तेलगांना में दी थी, उनको वहां कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लागू किया है। कांग्रेस ने जो अपना संकल्प पत्र तैयार किया है। हरियाणा का घोषण पत्र अलग से तैयार होगा। वो चीजें है जिसको लेकर कांग्रेस चुनाव में जाएगी। आप हरियाणा में राजनीति तौर पर लंबा-चौड़ा वजूद नहीं रखती।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!