Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 04:05 PM

हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव खारियां के रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जीवित होने के बावजूद मृत दिखाकर
सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव खारियां के रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जीवित होने के बावजूद मृत दिखाकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया और उसके आधार पर इंश्योरेंस कंपनी तथा बैंक से धोखाधड़ी करने की साज़िश रची। पीड़िता गीता ने इस संबंध में रानियां थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खारियां निवासी सुखविंद्र सिंह की अपनी पत्नी गीता के साथ लंबे समय से अनबन चल रही थी। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और आखिरकार उसे घर से निकाल दिया।
फर्जीवाड़े की बड़ी साजिश
शिकायत में गीता ने खुलासा किया कि उसके पति ने हनुमानगढ़ के किसी व्यक्ति की मदद से उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। इसके बाद वह इस दस्तावेज़ का इस्तेमाल करके बीमा कंपनी और बैंक से रकम हड़पने की योजना बना रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
रानियां थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए संबंधित विभागों से भी जानकारी मांगी गई है। गीता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसका पति ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है, इसलिए आरोपी पर सख्त कार्ऱवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)