पति की हैवानियत... दूसरी पत्नी को दी दर्दनाक मौत, पहली पत्नी और भाई ने भी दिया साथ

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Mar, 2025 03:37 PM

husband burnt his wife alive in panipat

पानीपत जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की। उसके बाद उसे जिंदा जला दिया।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की। उसके बाद उसे जिंदा जला दिया। ससुरालवालों को हादसा दिखाने के लिए बताया कि चाय बनाते समय आग लग गई। वारदात को खुलासा तब हुआ जब रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान पीड़िता ने अपनी बहन को आपबीती बताई। वहीं महिला की 16 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि वह कानपुर के रसूलाबाद की रहने वाली है। वह 3 बहनें थीं। जिसमें मंझली बहन गौर प्रिया थी। उसकी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जलापुर गांव निवासी आकाश के साथ वर्ष 2022 में शादी हुई थी। आकाश और गौर प्रिया पिछले 2 महीने से पानीपत में रह रहे थे। दोनों यहां फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। 9 मार्च को आकाश ने सूचना दी कि तेरी बहन गौर प्रिया को फैक्ट्री के ऊपर बने कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। वह इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती है। सूचना मिलने पर वह अपनी बहन से मिलने के लिए PGI पहुंची। 9 मार्च की शाम को गौर प्रिया ने उसे बताया कि तुम्हारे जीजा आकाश ने पहली पत्नी  व अपने भाई के साथ मिलकर उसे मारने की कोशिश की। आकाश ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान 16 मार्च को गौर प्रिया की मौत हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!