Edited By Isha, Updated: 05 Mar, 2025 05:45 PM

बघौला पुलिस चौकी के समीप अचानक शॉर्ट-सर्किट से एआरएस कंपनी के स्क्रैप में आग लग गई। इससे आग वहां रखे कैमिकल ड्रम में फैल गई। आग को देख कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले
पलवल(गुरदत्ता): बघौला पुलिस चौकी के समीप अचानक शॉर्ट-सर्किट से एआरएस कंपनी के स्क्रैप में आग लग गई। इससे आग वहां रखे कैमिकल ड्रम में फैल गई। आग को देख कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आग में कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी आग से हुए नुकसान का सही ब्यौरा नहीं मिल सका है।
मंगलवार शाम कंपनी में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थी। कम्पनी में एक ठेकेदार के माध्यम से कुछ कर्मचारी गली टीन को बदलने का काम कर रहे थे। इसी बीच कंपनी में पीछे के हिस्से में पडे स्क्रैप में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग से सिलेंडर फटने की आवाज आ रही थी, इससे वहां लोगों की जुटी भीड़ दूर से ही आग का नजारा देखती रही। आसमान में धुआं ही धुआं हो गया। अचानक लगी आग को देख कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी भी वहां से भाग खडे हुए।
धूंए से घिरी कंपनी को देख बघौला पुलिस चौकी इंचार्ज हरद्वारी लाल भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से जनौली रोड से ट्रैफिक आवाजाही रोक दी। जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने आग की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन को अलर्ट कर दिया।
एआरएस कंपनी में आग लगने से इससे सटी दूसरी कंपनी के कर्मचारी भी घबरा गए। इस आग को देख वे तुरंत कंपनी से बाहर निकल गए। पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से सभी को बाहर निकाल दिया।