Haryana Group D Exam: Haryana में ग्रुप D भर्ती प्रक्रिया को मिली रफ्तार, HSSC चेयरमैन बोले- तैयार रहे कैंडिडेट्स

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 06:24 PM

hssc chairman himmat singh gave big regarding group d exam

हरियाणा में ग्रुप D पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से तेजी पकड़ रही है। HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी साझा करते हुए अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की अपील की है।

चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप D पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से तेजी पकड़ रही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन HSSC ने ग्रुप D की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET-2025 आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की अपील की है।

हिम्मत सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी सूचना समय पर सभी उम्मीदवारों को दे दी जाएगी, लेकिन सभी को चाहिए कि वे अभी से अपने पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित दस्तावेज आदि तैयार रखें, ताकि आवेदन के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

BIG UPDATE FOR CET 2025 GROUP D | PROCESS OF "CET 2025 GROUP D" HAS BEEN STARTED BY THE COMMISSION. pic.twitter.com/Fgz0pFnFCE

— Himmat Singh (@advhimmatsingh) July 29, 2025

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन स्वयं भरें। चेयरमैन ने बताया कि ग्रुप C के हालिया रजिस्ट्रेशन में कई अभ्यर्थियों ने दूसरों से फॉर्म भरवाया, जिससे कई तकनीकी गलतियां हुईं और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। ऐसे में ग्रुप D के अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

3 साल बाद फिर से शुरू हुई CET प्रक्रिया

गौरतलब है कि हरियाणा में तीन साल बाद एक बार फिर CET परीक्षा प्रक्रिया शुरू की गई है। इस वर्ष वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 16 जून तक खुला था, जिसमें लाखों युवाओं ने आवेदन किया। आयोग द्वारा 18 जुलाई को एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं।

अब सभी की नजरें ग्रुप D की CET परीक्षा पर टिकी हैं, जिसकी तैयारियों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूरी तरह जुटा हुआ है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आयोग की वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए रखें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!