Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Sep, 2023 06:18 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार के दौरान हरियाणा की आर्थिक स्थिति सबसे कमजोर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, लेकिन सरकार पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार के दौरान हरियाणा की आर्थिक स्थिति सबसे कमजोर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, लेकिन सरकार पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। आखिर सरकार किस लिए कर्ज ले रही है। सरकार को प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए। प्रदेश पर 4 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है। यही नहीं भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार को घोटाले की सरकार करार देते हुए कहा कि किसी भी घोटाले की आज तक जांच नहीं करवाई गई। इसी दौरान हुड्डा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे प्रदेश के विकास की बात करते हैं तो प्रदेश का विकास नहीं हुआ। केवल दुष्यंत चौटाला का विकास हुआ है।
इस दौरान उन्होंने इनेलो को लेकर कहा कि जहां तक INLD के ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल होने की बात है तो इनेलो पार्टी की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। उस जमीन को पाने के लिए वह इधर-उधर घूम रहे हैं। इस बारे में उनकी राय नहीं ली गई है और जब राय ली जाएगी तो वह अपनी बात रख देंगे।
नूंह हिंसा को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसको सोची समझी साजिश करार दे रहे हैं, लेकिन ज्यूडिशल इंक्वारी नहीं कराई जा रही। अगर यह कोई साजिश है तो प्रदेश की जनता के सामने आना चाहिए कि साजिशकर्ता कौन है। मौजूदा सरकार से प्रदेश की जनता का हर वर्ग विमुख हो चुका है, क्योंकि प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है।
इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि नशे ने पंजाब को बर्बाद कर दिया और अब वही हालत हरियाणा में भी होने जा रहे हैं। क्योंकि युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार नाकाम रही है। जिसके चलते युवा नशे की ओर रुख कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराए और खेलों की तरफ युवाओं का रुझान बढ़े ताकि वह नशे से दूर रह सके।
वहीं किसानों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालत यह हैं कि सरकारी खरीद न होने के चलते धान और बाजरे की फसल किसानों को एमएसपी से कम रेट पर बेचनी पड़ रही है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रति अपना मन बना चुकी है और 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है।
संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर हुड्डा ने कहा कि चाहे कोई भी नेता हो उसे मर्यादित भाषा का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यही नहीं मंत्री संदीप सिंह मामले में चार्ज शीट पेश किए जाने पर भी हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि पीड़ित जूनियर कोच को न्याय नहीं मिल रहा है। जब मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च क